रात में तलवों में तेल लगाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे


By Farhan Khan14, Nov 2025 02:51 PMjagran.com

तलवों में तेल लगाना

गर्मियां लगभग खत्म हो गई है और सर्दियों ने अपनी दस्तक दे दी है। इसके चलते लोगों का लाइफस्टाइल पूरी तरह से बदल चुका है। लोग अपनी डाइट में गर्म चीजें शामिल कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग तलवों में तेल भी लगाते हैं।

तलवों में तेल लगाने के फायदे

आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप सर्दियों में रोजाना तलवों में तेल लगाते हैं, तो इससे आपके शरीर को क्या फायदे मिल सकते हैं? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

तेल में मौजूद पोषक तत्व

अगर हम तेल के बारे में बात करें, तो इसमें मुख्य रूप से विटामिन-ए, विटामिन-डी, विटामिन-ई, विटामिन-के, पॉलीअनसेचुरेटेड, मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड, और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं।

आएगी अच्छी नींद

जो लोग अनिद्रा की समस्या से जूझ रहे हैं। उन लोगों को रात में अपने पैरों के तलवों में तेल लगाना चाहिए। इससे आपके दिमाग को शांति मिल सकती है और आपको अच्छी नींद आ सकती है।

स्ट्रेस होगा कम

जिन लोगों को हर छोटी-छोटी बात पर स्ट्रेस होने लगता है। उन लोगों के लिए रात में तलवों में तेल लगाना फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें स्ट्रेस को कम करने वाले गुण पाए जाते हैं।

आंखों की थकान होगी कम

अगर आपकी आंखें काम करने के बाद अक्सर थक जाती है, तो आपको रात में अपने पैरों के तलवे में तेल लगाना चाहिए। इससे आपको काफी राहत मिल सकती है।

ब्लड सर्कुलेशन बेहतर

होना रोजाना रात में पैरों के तलवे में तेल लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होने से स्किन हेल्दी रहती है। आपका दिल भी निरोग रहता है।

बादाम का तेल लगाएं

हालांकि, आपको रात में तलवों में तेल लगाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ज्यादा तेल न लगाएं। इसके अलावा आप बादाम, सरसों या तिल का तेल लगा सकते हैं।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com