Amar Singh Chamkila: दिलजीत परिणीति ने जीता दिल, जानें कैसी है फिल्म?


By Amrendra Kumar Yadav16, Apr 2024 02:16 PMjagran.com

अमर सिंह चमकीला

पंजाब के मशहूर गायक अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 12 अप्रैल को रिलीज हुई है।

दिलजीत परिणीति ने किया है रोल

फिल्म में गायक अमर सिंह चमकीला का रोल सिंगर दिलजीत ने किया है, तो वहीं परिणीति चोपड़ा ने चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर का रोल किया है।

बेहतरीन अभिनय

दोनों ही कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है, दिलजीत और परिणीति के रोल के लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

इम्तियाज अली का निर्देशन

वहीं फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली ने इस फिल्म को बेहतरीन ढंग से निर्देशित किया है। निर्देशक ने हर शॉट को बेहतरीन ढंग से लिया है।

गोली लगने से होती है शुरुआत

फिल्म की शुरुआत सिंगर और उसकी पत्नी के गोली लगने से होती है, आगे फिल्म की कहानी में एक गरीब और सामाजिक रूप से पिछड़ी जाति से आने वाले अमर सिंह के चमकीला बनने की कहानी दिखाई गई है।

जल्द ही पाई शोहरत

अमर सिंह ने जब गाना शुरू किया तो जल्द ही उनको हाथों-हाथ लिया गया और खूब शोहरत मिली, हालांकि चमकीला की शोहरत समाज के कुलीन लोगों को अखरने लगी।

मिलने लगी धमकियां

चमकीला के अधिकतर गाने द्विअर्थी होते थे, हालांकि बाद में चमकीला ने भक्ति गाने भी गाए। चमकीला को जैसे-जैसे शोहरत मिलती गई लोग दुश्मन बनते गए और उसे धमकियां मिलने लगीं।

आगे क्या हुआ?

फिल्म में आगे क्या हुआ और कैसे इन सबसे चमकीला ने लड़ाई लड़ी, इसे जानने के लिए फिल्म देखें। फिल्म ढाई घंटे की है।

अमर सिंह चमकीला के जीवन के बारे में जानने के लिए यह फिल्म देखें, एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com