पंजाब के मशहूर गायक अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 12 अप्रैल को रिलीज हुई है।
फिल्म में गायक अमर सिंह चमकीला का रोल सिंगर दिलजीत ने किया है, तो वहीं परिणीति चोपड़ा ने चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर का रोल किया है।
दोनों ही कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है, दिलजीत और परिणीति के रोल के लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
वहीं फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली ने इस फिल्म को बेहतरीन ढंग से निर्देशित किया है। निर्देशक ने हर शॉट को बेहतरीन ढंग से लिया है।
फिल्म की शुरुआत सिंगर और उसकी पत्नी के गोली लगने से होती है, आगे फिल्म की कहानी में एक गरीब और सामाजिक रूप से पिछड़ी जाति से आने वाले अमर सिंह के चमकीला बनने की कहानी दिखाई गई है।
अमर सिंह ने जब गाना शुरू किया तो जल्द ही उनको हाथों-हाथ लिया गया और खूब शोहरत मिली, हालांकि चमकीला की शोहरत समाज के कुलीन लोगों को अखरने लगी।
चमकीला के अधिकतर गाने द्विअर्थी होते थे, हालांकि बाद में चमकीला ने भक्ति गाने भी गाए। चमकीला को जैसे-जैसे शोहरत मिलती गई लोग दुश्मन बनते गए और उसे धमकियां मिलने लगीं।
फिल्म में आगे क्या हुआ और कैसे इन सबसे चमकीला ने लड़ाई लड़ी, इसे जानने के लिए फिल्म देखें। फिल्म ढाई घंटे की है।
अमर सिंह चमकीला के जीवन के बारे में जानने के लिए यह फिल्म देखें, एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com