लंबे और घने बाल भला किसकी चाहत नहीं होते हैं। पुरुष हों या महिलाएं, हर कोई हेल्दी हेयर चाहता है। इसके लिए लोग तमाम तरह के केमिकल प्रोडक्ट्स लगाते हैं।
इससे आपके बाल जड़ों से तो कमजोर होते ही हैं, बल्कि अपनी चमक भी खो देते हैं। ऐसे में फिटकरी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
आज हम आपको बताएंगे कि फिटकरी का किस तरह से इस्तेमाल करने से बालों की समस्या से निजात मिल सकती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
फिटकरी में पोटेशियम और सोडियम होता है। इसके कारण ये आपके बालों की ग्रोथ के लिए काफी अच्छा है।
अगर आपके भी बाल ज्यादा झड़ रहे हैं तो आप इसे पीसकर इसका पाउडर बना लें और इसे नारियल के तेल के साथ मिलाकर बालों में लगाएं।
अगर आपके बाल समय से पहले सफेद हो गए हैं, तो आप फिटकरी के पाउडर को कलौंजी के तेल में मिलाकर स्कैल्प पर मसाज कर सकते हैं।
महंगे-महंगे शैम्पू से भी अगर आपके स्कैल्प की सही ढंग से सफाई नहीं हो रही है, तो आप फिटकरी को पानी में मिलाकर इससे हेयर वॉश कर सकते हैं।
रात में ऑयल मसाज के बाद सुबह आपके स्कैल्प की डीप क्लीनिंग भी बहुत जरूरी है, इससे आपके स्कैल्प के पोर्स खुलते हैं।
लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com