Alia Bhatt के इयररिंग्स हर लड़की का दिल जीत लेते हैं। उनके ट्रेडिशनल इयररिंग्स को आप शादी में साड़ी या लहंगे के साथ गॉर्जियस लुक के लिए पहन सकती हैं।
आप शादी में खूबसूरत और रॉयल लुक के लि साड़ी के साथ एक्ट्रेस के इन सिल्वर कलर के झुमकों को पेयर कर सकती हैं। ये आपको रॉयल लुक देंंगे।
यंग गर्ल्स ट्रेडीशनल आउटफिट्स को खूबसूरत बनाने के लिए एक्ट्रेस के इन स्टड इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। यह सिंपल और स्टाइलिश लुक देते है। आप इन्हें साड़ी के साथ कैरी करके अपने लुक को क्लासी बना सकती हैं।
Alia के ये इयररिंग्स देखने में खूबसूरत लग रहे हैं। आप सिंपल और डिसेंट साड़ी या सूट के साथ इन स्टेटमेंट इयररिंग्स को कैरी करके महफिल की स्पोर्ट लाइट बन सकती हैं। यंग गर्ल्स इस डिजाइन के इयररिंग्स को पहनना बेहद पसंद करती हैं।
यह इयररिंग्स काफी ट्रेडिशनल डिजाइन के साथ बने होते हैं, शादियों के मौकों पर यह ट्रेडिशनल डिजाइन की चांद बालियां खूबसूरत आउटफिट को रॉयल लुक देती है।
एक्ट्रेस के ये स्टाइलिश इयररिंग देखने में बेहद क्लासी लग रहे हैं। उन्होंने ब्लैक साड़ी को ग्लैमरस लुक देने के लिए कैरी किया है। आप अपने लहंगे के साथ एक्ट्रेस के लुक को कॉपी कर सकती हैं।
एक्ट्रेस ने इन ऑक्सीडाइज्ड डिजाइनर झुमके को स्टाइलिश सूट के साथ कैरी किया है। इस तरह के इयररिंग्स आपके ट्रेडिशनल आउटफिट्स में एस्थेटिक लुक देंगे।
शादी में खूबसूरत आउटफिट को नोटिस करवाने के लिए आप एक्ट्रेस के इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@aliaabhatt)