अलाया एफ ने शेयर की अपने डेब्यू फिल्म की बीटीएस तस्वीरें


By Prakhar Pandey31, Jan 2023 01:38 PMjagran.com

डेब्यू फिल्म

31 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘जवानी जानेमन’ से अलाया ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

3 साल हुए पूरे

अलाया की डेब्यू फिल्म को 3 साल पूरे हो गए हैं। एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर बताया कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब हैं।

स्टार कास्ट

जवानी जानेमन में अलाया के अलावा सैफ अली खान और तब्बू भी मुख्य भूमिका में थे।

जवानी जानेमन

अलाया की डेब्यू फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी।

बेहतरीन अदाकारा

2020 से इंडस्ट्री में सक्रिय अलाया को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए काफी सराहा जाता हैं।

अपकमिंग फिल्म

अलाया जल्द ही अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित ‘आलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल और करण मेहता भी होंगे।

All Photo Credits: Instagram/Alaya F