हिंदी फिल्मों के खिलाड़ी कुमार जल्द ‘वेदात मराठे वीर दौडले सात' से मराठी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करेंगे।
फिल्म में अक्षय छत्रपति शिवाजी महाराज का दमदार किरदार निभाने वाले हैं। फोटो में साथ खड़े को-एक्टर्स को सेना का कॉस्ट्यूम पहने देखा जा सकता हैं।
फिल्म के मुहूर्त शॉट इवेंट में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे भी पहुंचे थें।
तस्वीर में मनसे प्रमुख राज ठाकरे सीएम एकनाथ शिंदे की ओर क्लैप बाक्स से क्लैप करते हुए फिल्म के मुहूर्त शॉट का शुभारंभ कर रहे हैं।
फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित हैं, कहानी 7 लोगों की सेना की है जिन्होनें जंग में दुश्मन और उनके हजारों सैनिकों के छक्के छुड़ा दिए थे।
फिल्म का डायरेक्शन मशहूर एक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर रहे हैं। इससे पहले महेश ने अंतिम: द फाइनल ट्रुथ (2021) और वास्तव: द रियलिटी(1999) जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं।