बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। वहीं, उन्होंने कई फिल्मों के ऑफर को ठुकराया भी है।
ऐसे में शाह रुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल की फिल्म कुछ कुछ होता है को आज भी लोग देखना खूब पसंद करते हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर हैं।
क्या आप जानते हैं कि फिल्म कुछ कुछ होता है का ऑफर ऐश्वर्या राय को भी मिला था? जी हां, लेकिन एक्ट्रेस ने इसमें काम करने से साफ इनकार कर दिया था।
बता दें कि करण जौहर ने टीना के रोल के लिए ऐश्वर्या राय को सेलेक्ट किया था, लेकिन उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया। आइए जानते हैं ऐश्वर्या ने ऐसा क्यों किया।
एक इंटव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने करण जौहर की फिल्म को इसलिए ठुकराया क्योंकि उन्होंने पहले से ही डेट्स आरके फिल्म को दे रखी थी।
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि कुछ कुछ होता है में उन्हें ऐसा किरदार मिला था, जो वह अपने मॉडलिंग के टाइम में किया करती थीं। अगर मैंने ये मूवी की होती, तो मेरी मॉब लिंचिंग हो जाती।
इतना ही नहीं, करण जौहर ने ऐश्वर्या राय के अलावा कई एक्ट्रेसेज को टीना के रोल का ऑफर दिया था। इसमें जूही चावला, ट्विंकल खन्ना और उर्मिला माटोंडकर जैसी कई हसीनाओं के पास रोल गया था।
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram & IMDb