24 साल की उम्र में बंगाली एक्ट्रेस की दिल के दौरा पड़ने से हुई मौत


By Arbaaj20, Nov 2022 05:02 PMjagran.com

कार्डियक अरेस्ट

एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का 24 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया।

कैंसर को दो बार मात

एंड्रिला शर्मा कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को दो बार मात दे चुकी थी।

पॉपुलर एक्ट्रेस

एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा बंगाली फैंस बीच काफी पॉपुलर थी।

करियर की शूरूआत

एंड्रिला शर्मा ने टेलीविजन शो झूमर से शोबिज की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने जियो काथी और जीवन ज्योति जैसे कई पॉपुलर सीरियल्स में कर चुकी हैं।

मदद की घोषणा

सिंगर अरिजीत सिंह एक्ट्रेस के वित्तिय सहायता के लिए घोषणा की थी।

ALL PHOTO CREDIT: INSTAGRAM/ Aindrila Sharma