Ahsaas Channa के ब्लाउज डिजाइन साड़ी-लहंगे के साथ करें पेयर


By Akanksha Jain11, Dec 2023 03:45 PMjagran.com

चाइल्ड एक्ट्रेस अहसास

चाइल्ड एक्ट्रेस अहसास चन्ना आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अहसास ने फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी काम किया है।

अहसास के शानदार लुक्स

वेस्टर्न हो या फिर इंडियन अहसास चन्ना का हर लुक काफी ज्यादा शानदार होता है। आप एक्ट्रेस से फैशन टिप्स ले सकती हैं।

अहसास के इंडियन आउटफिट

आज हम आपको अहसास चन्ना के शानदार इंडियन लुक्स दिखाने वाले हैं जिससे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

सेसी ब्लाउज डिजाइन

अहसास चन्ना के पास ब्लाउज का शानदार कलेक्शन है। जिसे आप साड़ी या फिर लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं। 

यंग गर्ल्स करें ट्राई

अहसास चन्ना का ये सेसी ब्लाउज डिजाइन यंग गर्ल्स पर खूब जचेंगे। आप भी इन लुक्स को ट्राई करें और लुक्स को स्पेशल बनाएं।

डीप नेक ब्लाउज

आप इस तरह के डीप नेक ब्लाउज को साड़ी या फिर लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं। एक्ट्रेस का ये लुक शानदार है।

स्क्वायर शेप ब्लाउज

स्क्वायर शेप ब्लाउज डिजाइन भी यंग गर्ल्स पर बहुत जचेगें। येलो कलर के लहंगे में एक्ट्रेस काफी ज्यादा हॉट लग रहीं हैं।

ब्रॉड स्ट्रीप ब्लाउज डिजाइन

 हाल ही में अहसास ने अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। लहंगे में एक्ट्रेस बहुत प्यारी लग रहीं हैं साथ ही ब्लाउज डिजाइन भी शानदार है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ