130 किलो वजन घटाने के लिए अदनान सामी ने छोड़ थी ये दो चीजें


By Ruchi Vajpayee31, Mar 2023 03:28 PMjagran.com

230 किलो था वजन

सिंगर अदनान सामी का वजन कभी 230 किलो हुआ करता था।

130 किलो किया कम

डाइट और एक्सरसाइज से 130 किलो कम किया

डाइट-एक्सरसाइज से हुआ जादू

अदनान ने अपनी डाइट और लाइफस्टाइट में बड़ा बदलाव किया।

डाइट पर दिया ध्यान

वजन घटाने लिए सबसे पहले डाइटिशयन से कन्सर्ट किया और उसकी बातों पर अमल किया।

हाई प्रोटीन डाइट किया शुरू

अदनान ने हाई-प्रोटीन डाइट लेना शुरू किया, जिसमें न रोटी थी, न चावल, न चीनी, न तेल।

नहीं करवाई कोई सर्जरी

अदनान ने बताया कि उन्होंने इसके लिए कोई भी सर्जरी नहीं करवाई थी।

स्मॉल मील को समझा जरूरी

ज्यादा खाने के बजाए छोटे-छोटे मील लेने शुरू किए।

ऑयली फूड को कहा बाय-बाय

अदनान सामी ने अपने डाइट में बैलेंस्ड फूड को शामिल किया। उन्होंने तला-भुना खाना पूरी तरह से बंद कर दिया।

डाइट से हटाए कार्ब्स

अदनान ने अपनी डाइट में लो कार्ब फूड शामिल किया जैसे फ्रूट और वेजिटेबल