अदिति राव हैदरी तमिल तेलुग समेत हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज की शानदार अभिनेत्री हैं। जो कि इन दिनों अपकमिंग सीरीज 'हीरामंड़ी' को लेकर छाई हुई हैं।
वैसे तो अभिनेत्री के पास हर तरह के ऑउटफिट का कलेक्शन है। लेकिन अदिति का हर इंडियन लुक एकदम डिफरेंट और अट्रैक्टिव होता है।
आज हम आपको अदिति राव का रॉयल अनारकली सूट कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस वेडिंग स्टाइल करके अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
अभिनेत्री ने हाल में इंस्टाग्राम पर प्रिंटेड फ्लोरल प्रिंट हैवी घेर अनारकली सूट में अपना गॉर्जियस लुक शेयर किया है। जो कि वेडिंग के किसी भी फंक्शन में पहना जा सकता है।
रिस्पेशन में आप एक्ट्रेस के गोल्डन शाइनी अनारकली सूट को ट्राई कर सकती हैं। ये आपको रॉयल लुक देगा। इसके साथ लांग झुमके पेयर कर सकते हैं।
लेडीज संगीत में अदिति का फ्लोरल प्रिंट अंगरखा अनारकली सूट आपको एकदम चांद सी चमक देगा। ऐसे में आ इससे भी आइडिया ले सकती हैं।
वेडिंग वाले दिन अभिनेत्री का ब्लू और ग्रीन जरी वर्क हैवी अनारकली सूट आपके लुक में नूर बढ़ा देगा। ये सूट आपको एकदम रॉयल लुक देने वाली है।
एक्ट्रेस रेड कलर के प्रिंटेड अनारकली सूट में खूबसूरत लग रही हैं। समर में ये आपको एकदम स्मार्ट लुक देगा।