ईद पर चांद जैसी चमक के लिए अपनाए अदिती राव हैदरी के ये ट्रेडिशनल लुक


By Vaishali Chandra29, Mar 2023 05:35 PMjagran.com

ट्रेडिशनल लुक

अदिती राव हैदरी ज्यादातर ट्रेडिशनल लुक पसंद करती हैं।

इंस्टाग्राम

अदिती का इंस्टाग्राम अकाउंट उनके खूबसूरत ट्रेडिशनल आउटफिट लुक से भरा पड़ा है।

खूबसूरत गहने

अदिती अपने आउटफिट को खूबसूरत गहनों के साथ कंप्लीट करना नहीं भूलतीं।

फेस्टिव लुक

कुछ ही हफ्तों में ईद आने वाली है। ऐसे में अदिती के ये लुक फेस्टिवल के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

शिफॉन साड़ी

व्हाइट शिफॉन साड़ी में अदिती का ये स्टाइल सिंपल के साथ रॉयल लुक देता है।

गॉर्जियस अदिति

अदिती रेड कलर के इस लाइट वेट गाउन में गॉर्जियस लग रही हैं।

ऑक्सीडाइज ज्वेलरी

रेड और ब्लैक के कॉम्बीनेशन वाली इस ड्रेस को अदिती ने ऑक्सीडाइज ज्वेलरी के साथ पेयर-अप किया है।

हैवी नेकपीस

पिक साड़ी के साथ अदिती का हैवी नेकपीस कई सिंपल आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी हर अपडेट के लिए WWW.JAGRAN.COM के साथ बने रहें