हीरामंडी की बिब्बोजान यानि अदिति राव हैदरी हाल में लांग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग शादी के बंधन में बंधी हैं। जो कि एक सीक्रेट साउथ इंडियन वेडिंग थी।
अपने फैशन सेंस से सबको दीवाना बनाए रहने वाली अदिति राव का आज हम आपको रॉयल लहंगा कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं।
अभिनेत्री ग्रे कलर के शाइनी टिशू लहंगे वन फोर्थ स्लीवस ब्लाउज में बला की खूबसूरत लग रही हैं। इसके संग बिग झुमके काफी जंच रहे हैं।
अदिति का प्रिंटेड लहंगा स्लीवलेस चोली लुक बेहद खूबसूरत लुक दे रहा है। एक्ट्रेस ने इसके साथ मैचिंग चोकर पहना हुआ है।
आप भी वेडिंग सीजन में डीवा के जैसा मिरर वर्क लहंगा लांग झुमकों से अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं। ऐसे लहंगे एकदम ट्रेडिशनल लुक देते हैं।
ब्राइडल डीवा के इस रेड कलर के कट दाना वर्क लहंगे कंट्रास्ट नेटिड दुपट्टे से खुद को गॉर्जियस बना सकती हैं। पर्ल झुमके से डीवा ने अपना लुक कंप्लीट किया है।
वेडिंग सीजन में अदिति राव के जैसा गोल्डन शिमरी वर्क लहंगा डीप नेक नेटिड स्लीव्स चोली आपको स्टाइलिश लुक देगी। ऐसे में आप इससे आइडिया ले सकती हैं।
यदि आपको फेस्टिव सीजन में कुछ डिफरेंट ट्राई करना है, एक्ट्रेस जैसा चिकन वर्क लहंगा हैवी वर्क कॉलर ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन है।