एथनिक संग खूब जचेंगे अदिति राव हैदरी रॉयल झुमके


By Shradha Upadhyay16, Dec 2023 10:00 AMjagran.com

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव

अदिति राव हैदरी बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री है। जो कि फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से फैंस का दिल जीत चुकी हैं।

अदिति राव रॉयल लुक्स

अभिनेत्री के रॉयल लुक्स अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। जिनकी फैंस भी जमकर तारीफ करते हैं।

अदिति झुमका कलेक्शन

गॉर्जियस ऑउटफिट के साथ एक्ट्रेस का ज्वैलरी कलेक्शन भी यूनिक होता है। ऐसे में आज हम आपको उनके रॉयल झुमके दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप किसी भी एथनिक वियर के साथ पेयर कर सकती हैं।

कुंदन झुमका

यदि आप कोई हैवी साड़ी या लहंगा कैरी कर रही हैं तो डीवा की बिग कुंदन झुमकी बेस्ट ऑप्शन है।

डबल लेयर

यदि आप कोई गोल्डन वर्क वाला अटायर कैरी कर रही हो तो उसके साथ अदिति की डबल लेयर झुमकी गॉर्जियस लुक देगी।

चांद बाली

सूट के साथ इस तरह की चांद बाली झुमकी आपके लुक में चार चांद लगा देगी। ऐसे में आप इस लुक को एक बार जरूर ट्राई करें।

झुमकी विद टसल

झुमकी के साथ इस तरह के टसल लुक भी काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं। गोल फेस पर ये झुमकी परफेक्ट लुक देती हैं।

स्मॉल झुमकी

यदि आपको छोटे इयररिंग पहनना पसंद है तो आप अदिति की तरह स्मॉल झुमकी कॉपी कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ