फेस्टिव सीजन बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है। ऐसे में यदि आप अपने ऑउटफिट के साथ झुमकों को लेकर परेशान हैं तो एक्ट्रेसेज के लुक्स से आइडिया ले सकती हैं।
आज हम आपको ओवल शेप फेस पर खिलने वाले झुमकों का शानदार कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं।
यदि आपका फेस ओवल शेप का है तो आप इस तरह की मल्टीलेयर झुमकी लुक को ट्राई कर सकती हैं।
इस तरह के फेस पर चांद बाली लुक भी खूब खिलता है। आप इसे किसी इंडियन लुक के साथ कैरी कर सकती हैं।
साड़ी के साथ ओवल शेप फेस पर आप भी मौनी की जैसी स्मॉल झुमकी को पहन सकती हैं।
ओवल शेप के लिए कुंदन झुमकी लुक भी काफी बेस्ट होता है। ऐसे में आप उस लुक को भी फॉलो कर सकती हैं।
इस तरह की मोती वर्क झुमकी सूट और साड़ी दोनों के साथ परफेक्ट लुक देती हैं।