Oval Face पर खिल उठेंगे ये 8 झुमके


By Shradha Upadhyay13, Oct 2023 10:00 AMjagran.com

फेस्टिव सीजन

फेस्टिव सीजन बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है। ऐसे में यदि आप अपने ऑउटफिट के साथ झुमकों को लेकर परेशान हैं तो एक्ट्रेसेज के लुक्स से आइडिया ले सकती हैं।

ओवल शेप

आज हम आपको ओवल शेप फेस पर खिलने वाले झुमकों का शानदार कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं।

मल्टीलेयर झुमकी

यदि आपका फेस ओवल शेप का है तो आप इस तरह की मल्टीलेयर झुमकी लुक को ट्राई कर सकती हैं।

चाँद बाली

इस तरह के फेस पर चांद बाली लुक भी खूब खिलता है। आप इसे किसी इंडियन लुक के साथ कैरी कर सकती हैं।

स्मॉल झुमकी

साड़ी के साथ ओवल शेप फेस पर आप भी मौनी की जैसी स्मॉल झुमकी को पहन सकती हैं।

कुंदन झुमकी

ओवल शेप के लिए कुंदन झुमकी लुक भी काफी बेस्ट होता है। ऐसे में आप उस लुक को भी फॉलो कर सकती हैं।

मोती वर्क झुमकी

इस तरह की मोती वर्क झुमकी सूट और साड़ी दोनों के साथ परफेक्ट लुक देती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ