सुहागिन महिलाओं का पवित्र त्यौहार हरियाली तीज इस साल 2023 में 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं व्रत रखने और सोलह श्रृंगार के साथ मेहंदी भी लगाती हैं। आइये आपको कुछ एक्ट्रेसेज के ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन दिखाने जा रहे हैं।
मौनी के इस मेहंदी डिजाइन को आप हाथों के बैक साइड ट्राई कर सकती हैं। मेहंदी के सेंटर में मौनी ने अपना और पति के नाम का फर्स्ट लेटर भी बनवाया है। जो काफी यूनिक है।
श्रद्धा आर्या की ये फुल हैंड वर्क मेहंदी काफी अट्रैक्टिव लग रही है। इसे आप इस हरियाली तीज जरूर ट्राई करें।
कटरीना के मेहंदी वाले हाथ बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। आप भी एक्ट्रेस के इस मेहंदी डिजाइन को ट्राई करके अपने हाथों को भी खूबसूरत बना सकती हैं।
देबिना बनर्जी का ये अरेबिक मेहंदी डिजाइन सिंपल दिखने के साथ काफी अच्छा लुक दे रहा है।
दिशा परमार के यूनिक मेहंदी डिजाइन से भी आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जो काफी प्रिटी दिख रहा है।
मौनी का ये शिव-पार्वती जी वाला मेहंदी डिजाइन सबसे यूनिक है। आप इसको इस हरियाली तीज जरूर ट्राई करें।
हाथों के बैक के लिए मौनी का ये मेहंदी डिजाइन काफी शानदार लुक देने वाला है।