Karishma Tanna का ट्रेडिशनल लुक इस 'वेडिंग सीजन' करें ट्राय, दिखेंगी गॉर्जियस
By Shradha Upadhyay
jagran.com
ट्रेडिशनल लुक
करिश्मा तन्ना ने हाल में अपना लेटेस्ट ट्रेडिशनल लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसको फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।
वेंडिंग परफेक्ट लुक
डीवा के इस इंडियन वियर लुक को आप इस वेडिंग सीजन ट्राय कर सकते हैं।
गॉर्जियस ऑउटफिट
एक्ट्रेस इस आईस कलर के अनारकली सूट में बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं।
लाइट ज्वैलरी
करिश्मा ने इस अनारकली सूट संग सिर्फ कानों में झुमकी स्टाइल इयर रिंग्स कैरी किया है।
मेकअप लुक
डीवा ने इस इंडियन ऑउटफिट संग मिनिमल मेकअप और ओपन कर्ली हेयर से अपना लुक कंप्लीट किया है।
शानदार अदाकारा
टीवी से फिल्मों तक में अपनी शानदार एक्टिंग के साथ करिश्मा अपने लुक्स को लेकर भी इंटरनेट पर छाई पर छाई रहती हैं।
All Photo Credit : Instagram
Read More