सिंपल-सोबर लुक में भी चार चांद लगा देंगे विद्या बालन के ये शानदार साड़ी कलेक्शन


By KARISHMA LALWANI28, Mar 2023 04:15 PMjagran.com

टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं विद्या बालन

विद्या बालन की गिनती टैलेंटेड एक्ट्रेस में होती है। इसके साथ ही उनका ट्रेडिशनल वियर में अलग ही स्टाइल स्टेटमेंट है।

साड़ियों का है कलेक्शन

विद्या बालन साड़ियां पहनने की शौकीन हैं। उनके पास साड़ियों का अच्छा खासा कलेक्शन है।

एक्ट्रेस के पास हर तरह की साड़ियों के कलेक्शन

विद्या बालन लाइट और डार्क, हर कलर के साड़ी कलेक्शन में परफेक्ट नजर आती हैं।

घर में फंक्शन के लिए परफेक्ट है ये लुक

घर में कोई पूजा हो या दोस्तों के साथ गेट टूगेदर, विद्या बालन के साड़ी कलेक्शन से यह लुक इस तरह के अवसर के लिए परफेक्ट है

सिंपल लुक के लिए अपनाएं इस तरह की साड़ी

अगर किसी भी फंक्शन के लिए सिंपल लेकिन ग्रेसफुल लुक चाहती हैं, तो विद्या बालन के साड़ी कलेक्शन से इस तरह का लुक ट्राई कर सकती हैं।

मल्टिकलर साड़ी में खूबसूरत लुक

पार्टी में ग्रेसफुल लुक चाहती हैं, तो विद्या बालन के कलेक्शन से इस तरह की साड़ी ट्राई कर सकती हैं।

लेपर्ड प्रिंट की हैं शौकीन, तो अपनाएं ये लुक

एक्ट्रेस के साड़ी कलेक्शन में लेपर्ड प्रिंट के कलेक्शन्स भी शामिल हैं। इस तरह की साड़ी किसी एडवेंचरस इवेंट के लिए परफेक्ट होती है।

रेड पोल्का डॉट साड़ी

ऑफिस के लिए पोल्का डॉट साड़ी एकदम सटीक लुक है। यह आपको सिंपल, सोबर और क्लासी दिखाएगी।

टाई लुक

पार्टी में इस तरह का पहना हुआ टाई एंड डाई लुक न सिर्फ आपकी खूबसूरती को बयां करेगा, बल्कि हर किसी को कायल भी कर देगा।