39 साल की इस हसीना ने अपनी फिल्मों से फैंस का खींचा ध्यान


By Priyam Kumari28, Apr 2025 11:12 AMjagran.com

Kamal Haasan की बेटी

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन दिग्गज अभिनेता कमल हासन की बेटी हैं। एक्ट्रेस ने अपनी शानदार फिल्मों से इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है।

Shruti Haasan की फिल्में

39 की श्रुति हासन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस की हिट फिल्मों पर।

Gabbar Singh Movie

श्रुति हासन की बेहतरीन फिल्मों में से 'गब्बर सिंह' है। 2012 की यह एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें एक्ट्रेस ने पवन कल्याण के साथ लीड रोल में नजर आईं।

Ramaiya Vastavaiya Movie

गिरीश कुमार और श्रुति हासन की बेहतरीन फिल्म 'रमैया वस्तावैया' रोमांटिक एक्शन मूवी है। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने सोना का रोल अदा किया है, जबकि गिरीश राम के किरदार में नजर आएं।

Yevadu Movie

साल 2014 की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'येवदु' में राम चरण, एमी जैक्सन और श्रुति हासन मुख्य किरदार में हैं। इसमें श्रुति ने मंजू का रोल निभाया है, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया।

Vedalam Movie

श्रुति हासन की फेमस फिल्म 'वेदलम' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। यह साल 2015 में रिलीज हुई थी। इसमें श्रुति के अलावा, अजित कुमार और लक्ष्मी मेनन मुख्य रोल में हैं।

Gabbar is Back Movie

बॉलीवुड फिल्म 'गब्बर इस बैक' साल 2015 में आई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। फिल्म में अक्षय कुमार और श्रुति हासन लीड रोल में नजर आईं।

Salaar: Part 1 Movie

'सालार: भाग 1' साल 2023 में रिलीज होने वाली तेलुगु-भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमे प्रभास और श्रुति हासन ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया।

श्रुति हासन की और फिल्मों को देखते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb