एक्ट्रेस रुखसार दूसरी बार ले रही तलाक, 13 साल बाद टूटा रिश्ता


By Shradha Upadhyay30, Jun 2023 11:59 AMjagran.com

एक्ट्रेस रुखसार

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस रुखसार रहमान की शादी से लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

दूसरी बार तलाक

अभिनेत्री शादी के दूसरी बार पति फारूक कबीर से अलग होने जा रही हैं।

कई साल बाद टूटा रिश्ता

रुखसार और फारूक शादी के करीब 13 साल बाद तलाक लेने जा रहे हैं।

शादी

एक्ट्रेस ने साल 2010 में डॉयरेक्टर और प्रोड्यूसर फारूक कबीर से शादी की थी। अब दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है।

फिल्म

47 साल की रुखसार पीके, उरी और गॉड तुसी फ्रेट हो समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस कई टेलीवजन शोज का भी हिस्सा रही हैं।

पहली शादी

एक्ट्रेस फारूक से पहले असद अहमद संग शादी कर चुकी हैं। जिससे उनको एक बेटी 'आयशा' है।

डेब्यू

रुखसार ने आदित्य पंचोली की फिल्म ''याद रखेगी दुनिया' से बॉलीवुड में कदम रखा था।

छह साल डेट

रुखसार और फारूक ने करीब 6 साल तक डेट करने के बाद एक - दूसरे से शादी की थी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ