टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस रुखसार रहमान की शादी से लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
अभिनेत्री शादी के दूसरी बार पति फारूक कबीर से अलग होने जा रही हैं।
रुखसार और फारूक शादी के करीब 13 साल बाद तलाक लेने जा रहे हैं।
एक्ट्रेस ने साल 2010 में डॉयरेक्टर और प्रोड्यूसर फारूक कबीर से शादी की थी। अब दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है।
47 साल की रुखसार पीके, उरी और गॉड तुसी फ्रेट हो समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस कई टेलीवजन शोज का भी हिस्सा रही हैं।
एक्ट्रेस फारूक से पहले असद अहमद संग शादी कर चुकी हैं। जिससे उनको एक बेटी 'आयशा' है।
रुखसार ने आदित्य पंचोली की फिल्म ''याद रखेगी दुनिया' से बॉलीवुड में कदम रखा था।
रुखसार और फारूक ने करीब 6 साल तक डेट करने के बाद एक - दूसरे से शादी की थी।