Aashram की 'बबीता भाभी' रियल लाइफ में हैं हॉटनेस क्वीन


By Priyam Kumari05, Mar 2025 03:00 PMjagran.com

वेब सीरीज Aashram

बॉबी देओल स्टार वेब सीरीज आश्रम के तीसरे सीजन का दूसरा पार्टी भी आ चुका है। आश्रम के सभी किरदार बेहद पॉपुलर हैं। इस सीरीज में बबीता भाभी का रोल भी जबरदस्त है।

बबीता भाभी के हॉट लुक्स

सीरीज में तो सभी साड़ी पहने नजर आती हैं, लेकिन रियल लाइफ में बबीता उर्फ त्रिधा चौधरी काफी ग्लैमरस हैं। आइए एक नजर डालते हैं बबीता भाभी के हॉट लुक्स पर।

बैकलेस लुक

आश्रम की बबीता भाभी के बोल्ड लुक्स देखकर फैंस के होश उड़ जाते हैं। इस फोटो में उन्होंने बैकलेस ड्रेस पहनी है, जिसमें वह कातिल हसीना से कम नहीं लग रही हैं।

बॉडीकॉन लुक

बबीता भाभी उर्फ त्रिधा चौधरी बॉडीकॉन ड्रेस में बहुत सेसी लग रही हैं। ड्रेस के साथ उन्होंने एक हैंडबैग भी कैरी किया है, जो उनके लुक को स्टाइलिश बना रहा है।

साड़ी लुक

स्काई ब्लू कलर की साड़ी के साथ त्रिधा चौधरी कट स्लीव ब्लाउज पेयर किया है, जो उनके लुक को हॉट बना रहा है। आप भी उनके इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

प्रिंटेड लुक

पम्मी पहलवान की भाभी प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में बहुत प्यारी लग रही हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने एक स्टाइलिश बैग कैरी किया है।

सूट लुक

त्रिधा इंडियन आउटफिट में भी कमाल लगती हैं। इस प्लेन सूट में वह सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं। आप भी उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

जींस लुक

एक्ट्रेस जींस पहनना काफी पसंद करती हैं। इस तस्वीर में उन्होंने टी-शर्ट के साथ ब्लू जींस स्टाइल की है। साथ ही, उन्होंने साइड बैग से लुक को कंप्लीट किया।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@tridhac)