गर्मियों में ऑफिस के लिए बेस्ट हैं Aamna की शार्ट ड्रेसेस


By Shradha Upadhyay17, Jun 2024 02:29 PMjagran.com

टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ

आमना शरीफ टीवी एक्ट्रेस होने के साथ फैशन क्वीन भी हैं। जो कि इन दिनों पर्दे से दूर सोशल मीडिया पर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर छाई रहती हैं।

फिटनेस और ब्यूटी क्वीन

41 साल की अभिनेत्री अपनी फिटनेस और खूबसूरती से भी बवाल मचाए रहती थीं। हर कोई उनके जैसा फिगर और ग्लोइंग स्किन पाना चाहता है।

आमना शार्ट ड्रेसेस

आज हम आपको फैशन आइकन आमना के वार्डरोब से उनका शार्ट ड्रेसेस कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस समर सीजन ऑफिस में स्टाइल कर सकती हैं।

डेनिम ड्रेस लुक

अभिनेत्री का डेनिम विद व्हाइट फ्रिल शार्ट ड्रेस लुक क्लासी लग रहा है। इसे आप ऑफिस से वेकेशन हर जगह ट्राई कर सकती हैं।

हाल्टर नेक ड्रेस

गर्मियों में ऑफिस और बीच वेकेशन पर आमना की फ्रूट्स प्रिंट ड्रेस आपको फंकी लुक देगी। यंग गर्ल्स इससे आइडिया ले सकती हैं।

फ्रिल शिफॉन ड्रेस

आमना शरीफ मल्टीकलर फ्रिल शिफॉन ड्रेस में प्रिटी नजर आ रही हैं। ऑफिस में ये ड्रेस देख हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

पोल्का डॉट ड्रेस

ऑफिस में डीवा की व्हाइट रेड पोल्का ड्रेस आपको क्यूट लुक देगी। गर्मियों में ऐसी ड्रेसेस काफी स्मार्ट लगती हैं।

बॉडीकॉन नूडल स्ट्रैप ड्रेस

अभिनेत्री की ग्रीन न्यूड स्ट्रैप बॉडीकॉन शार्ट ड्रेस में आप बोल्ड नजर आएंगी। ये ड्रेस ऑफिस पार्टी और वेकेशन हर जगह जचेगी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ