40 की उम्र में Aamna Sharif का शार्ट शिमरी ड्रेस में 'हॉट लुक'


By Shradha Upadhyay16, Nov 2022 01:04 PMjagran.com

हॉट लुक

आमना ने हाल में इंस्टाग्राम पर अपना ये हॉट लुक फैंस के साथ शेयर किया है।

एला ड्रेस

एक्ट्रेस इस फोटो में पर्पल कलर की सीक्वेंस डिजाइन वाली 'एला ड्रेस' कैरी किये हुई हैं।

स्टाइलिश लुक

40 की उम्र में भी एक्ट्रेस के स्टाइलिश लुक लाजवाब होते हैं।

मिनी स्कर्ट, ब्रालेट

डीवा इस मिनी स्कर्ट, पिंक ब्रालेट संग ऑफ लाइट कलर की शार्ट डेनिम जैकिट में कहर ढहा रही हैं ।

बीच लुक

बीच के लिए आमना का ये शिफॉन शॉर्ट ड्रेस वाला लुक एकदम परफेक्ट है।

जिम वियर

एक्ट्रेस की ये ड्राय फिट पेंट संग क्रॉप टॉप बेस्ट जिम वियर है।

All Image Source: Instagram