साड़ी संग पहनें विद्या बालन के 'विंटर स्पेशल ब्लाउज'


By Shradha Upadhyay05, Jan 2024 02:41 PMjagran.com

90s ब्यूटी विद्या बालन

विद्या बालन 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं। उनकी एक्टिंग से लेकर ड्रेसिंग सेंस तक पर लाखों फैंस अपना दिल हारते हैं।

इंडियन लुक की दीवानी

इंडियन ऑउटफिट की दीवानी विद्या का हर साड़ी ब्लाउज लुक काफी यूनिक और डिफरेंट होता है। एक्ट्रेस साड़ी में बला की खूबसूरत लगती हैं।

विद्या बालन विंटर स्पेशल ब्लाउज

तो आइये आज हम आपको एक्ट्रेस के विंटर स्पेशल ब्लाउज का शानदार कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस सर्दी के सीजन में साड़ी संग कैरी कर सकती हैं।

लांग ब्लाउज

सर्दी के मौसम में हम अक्सर खुद को कवर करने वाले कपड़े पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस का व्हाइट इंडो-वेस्टर्न साड़ी के साथ लांग ब्लैक ब्लाउज अट्रैक्टिव लग रहा है।

कॉलर नेक ब्लाउज

विद्या ने मरून कलर की कॉटन सिल्क साड़ी के साथ कॉलर नेक ब्लाउज कैरी किया है। जो कि विंटर के लिए बेस्ट है।

लांग श्रग ब्लाउज

सर्दियों के मौसम में यदि आप खुद को स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो विद्या की तरह ब्लाउज के ऊपर लांग श्रग को पेयर कर सकती हैं।

शार्ट कोटी ब्लाउज

आप चाहे तो किसी भी प्रिंटेड साड़ी के साथ एक्ट्रेस की तरह प्लेन शर्ट कोटी ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

फुल स्लीव्स ब्लाउज

विंटर सीजन में फुल स्लीव्स ब्लाउज काफी क्लासी लुक देते हैं। ऐसे में आप विद्या बालन के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ