50 प्लस भाग्यश्री की रॉयल सिल्क साड़ियां में दिखेंगी अप्सरा


By Shradha Upadhyay28, Jan 2024 11:01 AMjagran.com

90s ब्यूटी

भाग्यश्री 90 के दशक की शानदार अभिनेत्री हैं। जिन्होंने 1989 में सलमान खान संग 'मैंने प्यार क्यों किया' मूवी से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था।

खूबसूरत और फिटनेस पर फिदा

54 साल की उम्र में एक्ट्रेस की फिटनेस और खूबसूरती आज भी कमाल की है। अपने इंडियन वेस्टर्न लुक्स को लेकर डीवा आज भी सोशल मीडिया सेंसेशन बनी रहती हैं।

रॉयल सिल्क साड़ी लुक्स

आज हम आपको भाग्यश्री की रॉयल सिल्क साड़ियों का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें 50 प्लस भी कैरी करके खुद को गॉर्जियस लुक दे सकती हैं।

चुंदरी प्रिंट साड़ी

भाग्यश्री इस चुंदरी प्रिंट साड़ी लांग पर्ल और चोकर नेकपीस पौनी हेयर स्टाइल में बला की खूसबूरत लग रही हैं।

ब्लैक पिंक साड़ी

इस ब्लैक कलर की गोल्डन मिरगान वर्क साड़ी नूडल स्ट्रैप पिंक ब्लाउज में एक्ट्रेस का गॉर्जियस अंदाज देखा जा सकता है।

रेड एंड व्हाइट

पूजापाठ या त्यौहारों पर इस तरह की रेड एंड व्हाइट सिल्क साड़ियां काफी ट्रेडिशनल लुक देती हैं। इसके साथ डीवा ने गोल्डन ज्वैलरी पेयर की है।

मरून ब्लैक साड़ी

इस मरून कलर की ब्लैक बॉर्डर साड़ी में आप भाग्यश्री की खूबसूरती और क्यूट स्माइल देख सकते हैं।

आइडिया

यदि आपको भी अभिनेत्री की सिल्क साड़ियों का कलेक्शन अच्छा लगा हो तो आप इनसे आइडिया लेकर इनको ट्राई कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ