वेडिंग सीजन में 50 प्लस 'भाग्यश्री' के सूट-साड़ी-लहंगे में दिखेंगी 'पटाखा'


By Shradha Upadhyay31, Jan 2024 02:53 PMjagran.com

90s ब्यूटी भाग्यश्री

भाग्यश्री 90 के दशक की हिट अभिनेत्रियों में से एक हैं। जिन्होंने सलमान खान संग 'मैंने प्यार किया' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा।

सोशल मीडिया सेंसेशन

आज अभिनेत्री पर्दे से दूर सोशल मीडिया पर अपनी ब्यूटी, ग्लैमरस अंदाज और मोटिवेशनल वीडियोज को लेकर छाई रहती हैं।

इंडियन लुक में माशाल्लाह

अभिनेत्री के इंडियन लुक्स बेहद गजब होते हैं। ऐसे में आज हम आपको उनके ट्रेंडी सूट, साड़ी, लहंगे दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस वेडिंग सीजन ट्राई करके खुद को अप्सरा बना सकती हैं।

रेड शरारा सूट

वेडिंग सीजन में इन दिनों शरारा सूट का खूब फैशन है। ऐसे में आप भाग्यश्री के इस गोल्डन हेवी वर्क शरारा सूट को कॉपी कर सकती हैं।

ग्रे हेवी लहंगा

अभिनेत्री का ग्रे हैवी लहंगा यंग गर्ल्स से लेकर हर उम्र की गर्ल्स कैरी कर सकती हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

चुंदरी प्रिंट साड़ी

इस तरह की चुंदरी प्रिंट साड़ी के साथ पर्ल नेकपीस आपके लुक को रॉयल बना देगा। इसके साथ डीवा की कर्ली हेयर पौनी काफी जंच रही है।

धोती स्टाइल सूट

इन दिनों धोती स्टाइल सूट भी काफी ट्रेंड में हैं। भाग्यश्री इस येलो कलर के चमचमाते मस्टर्ड सूट में कहर ढहा रही हैं।

सेक्विन साड़ी

सेक्विन साड़ी भी वेडिंग में काफी गॉर्जियस लुक देती हैं। अभिनेत्री ने टील ग्रीन सेक्विन साड़ी के साथ गोल्डन कट स्लीव्स ब्लाउज पहना हुआ है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ