'द केरला स्टोरी' के बाद अब 72 Hoorain, जानें कब होगी रिलीज


By Akanksha Jain05, Jun 2023 03:29 PMjagran.com

आतंकवाद

26/11, द केरला स्टोरी जैसी कई फिल्मों ने आतंकवाद का घिनौना सच दिखाया है। अब एक और फिल्म रिलीज होने जा रही है।

72 हूरें

बहत्तर हूरें नाम की फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। जिसके बाद से ही एक बार फिर विवाद होने लगा है।

रिलीज डेट

बहत्तर हूरें फिल्म 7 जुलाई, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है, अब देखना ये है कि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल करती है या नहीं।

कास्ट

'72 हूरें' में पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को दो बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरन सिंह बना रहे हैं।

द केरला स्टोरी

हाल ही में रिलीज हुई द केरला स्टोरी को लोगों ने बहुत पसंद किया तो कुछ लोगों ने इस फिल्म को प्रोपेगेंडा भी बताया।

छप्पर फाड़ कमाई

इस सब के बीच फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई कर ली है, फिल्म ने 230 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है।

कॉन्ट्रोवर्सी

फिल्म में बताया है कि किस प्रकार आतंकियों को ट्रेनिंग के दौरान विश्वास दिलाया जाता है कि मरने के बाद जन्नत में उनकी सेवा 72 कुंवारी लड़कियां करेंगी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ