70s की इस हीरोइन ने इंडस्ट्री में कमाया खूब नाम, देखें फिल्में


By Priyam Kumari15, May 2025 12:18 PMjagran.com

मशहूर एक्ट्रेस Rakhee Gulzar

70s की फेमस एक्ट्रेस राखी गुलजार इन दिनों अपने बंगाली फिल्म अमर बॉस को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया।

Rakhee Gulzar की फिल्में

राखी गुलजार ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं उनके फिल्मों पर।

Blackmail Movie

'ब्लैकमेल' साल 1973 की थ्रिलर और रोमांचक फिल्म है, जिसमें धर्मेंद्र, राखी गुलजार और शत्रुघन सिन्हा मुख्य रोल में हैं। इस फिल्म में राखी ने आशा मेहता का किरदार निभाया है।

Kabhi Kabhie Movie

राखी गुलजार की फिल्म 'कभी कभी' साल 1976 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, नीतू सिंह, ऋषि कपूर, वहीदा रहमान और सिमी गरेवाल के साथ काम किया है। इसमें राखी ने पूजा खन्ना का रोल अदा किया है।

Trishna Movie

'तृष्णा' 1978 में बनी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में शशि कपूर, राखी गुलजार और संजीव कुमार मुख्य किरदार में हैं।

Muqaddar Ka Sikandar Movie

राखी गुलजार ने 1978 में आई फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' में कामना का रोल अदा किया है। इसमें एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन, कादर खान, रेखा और विनोद खन्ना लीड रोल में हैं।

Barsaat Ki Ek Raat Movie

1981 की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बरसात की एक रात' में राखी गुलजार और अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आएं। फिल्म में राखी ने रजनी की भूमिका निभाई।

Karan Arjun Movie

राखी गुलजार की बेहतरीन फिल्मों में से एक 'करण अर्जुन' साल 1995 में रिलीज हुई थी। यह एक एक्शन रोमांस फिल्म है, जिसमें सलमान खान और शाह रुख खान की मां का रोल अदा किया है।

राखी गुजार से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb