दुल्हन की खूबसूरती की शान को बढ़ाने वाले 7 ज्वेलरी पीस


By Akshara Verma27, Nov 2024 08:00 AMjagran.com

ज्वेलरी की खासियत

शादी का दिन हर लड़की के लिए सबसे खास दिन होता है। इस दिन वो हर छोटी-सी डिटेल को भी काफी इंपॉर्टेंस देती है। शुरू से ही सभी लड़कियों को सजना सवरना काफी पसंद होता है और वो अपनी शादी वाले दिन पूरे 16 श्रृंगार के साथ तैयार होना पसंद करती हैं। एक दुल्हन की खूबसूरती को बढ़ाने में सबसे जरूरी चीज होती है उसकी ज्वेलरी। तो चलिए, जानते हैं उन 6 खूबसूरत ज्वेलरी पीस के बारे में, जो दुल्हन की खूबसूरती में लगाते हैं चार चांद।

हार

हार दुल्हन की सुंदरता को निखारता है। हैवी जड़ी हुई मणियों, मोतियों, या पोल्की सेट से बना सुंदर सा नेकलेस दुल्हन के गले पर जादू सा असर डालता है।

चूड़ियाँ

लाल चूड़ियाँ हर दुल्हन अपनी शादी में पहनती हैं। बारीक़ डिज़ाइन और चटक रंगों की चूड़ियाँ दुल्हन के लुक को परफेक्ट बनाती हैं

पायल

पायल दुल्हनों के पैरों को काफी अट्रैक्ट करता हैं। यह दुल्हन के सिंगार में सबसे जरूरी मानी जाती हैं।

इयररिंग्स

स्टाइलिश इयररिंग्स आपके दुल्हन के लोक को कंप्लीट करता है अगर आप अपनी शादी में भारी नेकलेस पहन रही है तो उसी की ही मैचिंग के आपको भारी इयररिंग्स भी पहनना चाहिए जो आपको काफी खूबसूरत दिखाएंगे।

नोज पिन

एक छोटी सी नोज पिन भी आपके चेहरे का लुक बदल सकती हैं। इसको पहनने से ही चेहरे को काफी स्टेटमेंट मिल जाता है। सारी लड़कियां इसको अपनी शादी में पहनना इसलिए पसंद करती है क्योंकि यह एक इंडियन वेडिंग का रिवाज है, जो देखने में भी काफी खूबसूरत लगता है

मांग टीका

मांग टीका हमारे बालों के साथ-साथ हमारे चेहरे पर भी एक रॉब दिखता है। मांग टीके के बिना शादी अधूरी लगती है।

अगर आपको भी अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दुल्हन की तरह सजना है तो इन 6 ज्वेलरी को अपने दुल्हन मेकओवर में आप जरूर ट्राई करें। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@tarasutaria)