Naagin 7: एकता कपूर की नई जहरीली नागिन कौन बन सकती हैं?


By Priyam Kumari11, Jan 2025 01:48 PMjagran.com

कब आएगा नागिन सीजन 7?

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो नागिन का इंतजार फैंस को बड़ी बेसब्री से रहता है। एकता कपूर का ये शो जल्द अपने नए सीजन के साथ शुरू होने वाला है। इसके अब तक 6 सीजन आ चुके हैं और सभी हिट रहे हैं।

कौन होगी एकता की नई नागिन?

एकता कपूर इस सुपरहिट सीरियल के लिए नई नागिन की तलाश में हैं। ऐसे में आज हम आपको टीवी की कुछ हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस शो के लीड रोल में नजर आ सकती हैं।

प्रियंका चाहर चौधरी

इस लिस्ट में प्रियंका चाहर चौधरी का भी नाम शामिल है। बिग बॉस सीजन 16 के बाद प्रियंका का नाम नागिन 7 के लिए सामने आ रहा है। हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है।

जिया शंकर

एकता कपूर के शो नागिन के लिए जिया शंकर का भी नाम सामने आ रहा है। बता दें कि उन्होंने पहले भी सुपरनैचुरल शोज में काम किया है।

नायरा बनर्जी

टीवी सीरियल की पिशाचिनी रह चुकी नायरा बनर्जी ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ा। दर्शक उन्हें नागिन के लुक में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ईशा मालवीय

ईशा मालवीय को लोग नागिन 7 के लीड रोल में देखने के लिए बेताब हैं। एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर छाई रहती हैं।

जेनिफर विंगेट

नागिन के नए सीजन में जेनिफर विंगेट इस रोल के लिए परफेक्ट साबित हो सकती हैं। हालांकि, अभी तक इस पर किसी का भी कोई बयान सामने नहीं आया है।

रिद्धिमा पंडित

इस लिस्ट में रिद्धिमा पंडित का नाम भी शामिल है। अगर एक्ट्रेस नागिन को रोल करती हैं, तो वह इस शो की टीआरपी को हाई कर सकती हैं।

अलीशा पंवार

अलीशा पंवार जिस भी किरदार में नजर आती हैं, उससे छा जाती हैं। अगर वह नागिन के रोल में नजर आईं, तो दर्शकों द्वारा उन्हें ढेर सारा प्यार मिल सकता है।

मनोरंजन जगत से जुड़ी ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram & IMDb