अगर आप कोरियन ड्रामा लवर हैं और नेटफ्लिक्स पर टॉप K-Drama की तलाश कर रहे हैं, तो इन 7 ड्रामा को जरूर देखें।
कोरिया की टॉप ड्रामा में से एक बिजनेस प्रपोजल है, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी। अगर आपको ऑफिस रोमांस में थोड़ी-सी भी दिलचस्पी है, तो नेटफ्लिक्स पर इसे देखना न भूलें।
नेटफ्लिक्स की बेहतरीन कोरियन ड्रामा में से एक इट्स ओके टू नॉट बी ओके भी है। इस ड्रामा को आप आसानी से नेटफ्लिक्स पर जरूर देखें।
अगर आप हिंदी वेब सीरीज देखकर बोर हो गए हैं, तो नेटफ्लिक्स पर किंग द लैंड को देखना न भूलें। इसे देखकर आपको फिर से देखने का मन करेगा।
साल 2023 में आई माई डेमन कोरिया की बेस्ट वेब सीरीज में से एक है। यह नेटफ्लिक्स की बेहतरीन कोरियन ड्रामा में से एक हैं।
अगर आप इस वीकेंड रोमांटिक कोरियन ड्रामा देखना चाहते हैं, तो टीयर्स ऑफ द क्वीन को जरूर देखिए। यह आसानी से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
नेटफ्लिक्स की मजेदार कोरियन ड्रामा नेवरलेस साल 2021 में आई थी। इस के-ड्रामा को देखकर बार-बार देखने का मन करेगा।
विन्सेन्जो नेटफ्लिक्स को बेस्ट कोरियन ड्रामा में से एक है। इस के-ड्रामा को देखकर दिन को मजेदार बना सकते हैं।
इन कोरियन ड्रामा को देखकर दिन को शानदार बना सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDB