नेटफ्लिक्स की इन 7 K-Dramas को देखकर नहीं भरेगा मन


By Priyam Kumari01, Jun 2025 08:00 PMjagran.com

नेटफ्लिक्स की रोमांटिक K-Dramas

अगर आप कोरियन ड्रामा लवर हैं और नेटफ्लिक्स पर टॉप K-Drama की तलाश कर रहे हैं, तो इन 7 ड्रामा को जरूर देखें।

Business Proposal

कोरिया की टॉप ड्रामा में से एक बिजनेस प्रपोजल है, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी। अगर आपको ऑफिस रोमांस में थोड़ी-सी भी दिलचस्पी है, तो नेटफ्लिक्स पर इसे देखना न भूलें।

It's Okay to Not Be Okay

नेटफ्लिक्स की बेहतरीन कोरियन ड्रामा में से एक इट्स ओके टू नॉट बी ओके भी है। इस ड्रामा को आप आसानी से नेटफ्लिक्स पर जरूर देखें।

King the Land

अगर आप हिंदी वेब सीरीज देखकर बोर हो गए हैं, तो नेटफ्लिक्स पर किंग द लैंड को देखना न भूलें। इसे देखकर आपको फिर से देखने का मन करेगा।

My Demon

साल 2023 में आई माई डेमन कोरिया की बेस्ट वेब सीरीज में से एक है। यह नेटफ्लिक्स की बेहतरीन कोरियन ड्रामा में से एक हैं।

Queen of Tears

अगर आप इस वीकेंड रोमांटिक कोरियन ड्रामा देखना चाहते हैं, तो टीयर्स ऑफ द क्वीन को जरूर देखिए। यह आसानी से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

Nevertheless Drama

नेटफ्लिक्स की मजेदार कोरियन ड्रामा नेवरलेस साल 2021 में आई थी। इस के-ड्रामा को देखकर बार-बार देखने का मन करेगा।

Vincenzo Drama

विन्सेन्जो नेटफ्लिक्स को बेस्ट कोरियन ड्रामा में से एक है। इस के-ड्रामा को देखकर दिन को मजेदार बना सकते हैं।

इन कोरियन ड्रामा को देखकर दिन को शानदार बना सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDB