14 नवंबर यानी चिल्ड्रेन डे बच्चों की मासूमियत, खुशियों और कल्पनाओं को सेलिब्रेट करने का दिन है। इस खास मौके पर अगर आप बच्चों के साथ कुछ दिलचस्प देखना चाहते हैं, तो इन 7 फिल्मों को जरूर देखें।
एक बहरे और गूंगे लड़के की कहानी जो क्रिकेटर बनने का सपना देखता है। ये फिल्म दिखाती है कि जुनून और मेहनत से कोई भी सपना सच हो सकता है।
चिल्ड्रेन डे पर अपने बच्चों के साथ फिल्म तारे जमीन पर जरूर देखें। इस फिल्म में ईशान की कहानी बच्चों के दिल को छू जाती है और पेरेंट्स को सोचने पर मजबूर करती है।
साल 2009 में आई 3 इडियट्स कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। इस चिल्ड्रेन डे पर बच्चों को यह फिल्म दिखाकर उनमें जोश भर सकते हैं।
दोस्ती, एकता और हिम्मत की कहानी वाली फिल्म चिल्लर पार्टी बच्चों के लिए प्रेरणादायक है। यह बच्चों के लिए बेहतरीन फिल्मों में से एक है।
एक स्कूल के बच्चे और उसके डिब्बे की कहानी जो भूख, दोस्ती और स्वाभिमान को खूबसूरती से दर्शाती है। बिना किसी बड़े स्टार के भी फिल्म स्टेनली का डब्बा बच्चों के दिल में बस जाती है।
कॉमेडी-ड्रामा फिल्म आय एम कलाम में एक छोटा लड़का भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम से प्रेरणा लेता है। यह बच्चों को देखने के लिए परफेक्ट फिल्म है।
डिज्नी की यह क्लासिक फिल्म बच्चों की फेवरेट है। इसमें है रोमांच, इमोशन और एक खूबसूरत संदेश — अपने डर का सामना करो और जीवन में आगे बढ़ो।
चिल्ड्रेन डे सिर्फ गिफ्ट देने का नहीं, बल्कि बच्चों के साथ समय बिताने का दिन है। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb