फटी एड़ियों से हैं परेशान? अपनाएं ये घरेलू उपाय


By Priyam Kumari02, Nov 2025 12:28 PMjagran.com

फटी एड़ियों के लिए नुस्खे

रूखी और फटी एड़ियां न सिर्फ देखने में खराब लगती हैं, बल्कि कई बार दर्दनाक भी हो सकती हैं। अगर आप अपनी फटी एड़ियों से परेशान हैं, तो इन घरेलू उपायों की मदद लें।

नारियल तेल से मसाज करें

नारियल तेल एड़ियों को गहराई से मॉइस्चराइज करता है। रात को सोने से पहले पैर धोकर नारियल तेल से हल्की मालिश करें और मोजे पहन लें।

गुनगुने पानी में पैर भिगोएं

रोजाना 10-15 मिनट तक गुनगुने पानी में पैर डुबोकर रखें। इससे डेड स्किन नरम होती है और एड़ियों की दरारें भरने लगती हैं। थोड़ा नमक और नींबू का रस मिलाने से सफाई और भी बेहतर होती है।

केला और शहद का पैक लगाएं

पका हुआ केला मैश करके उसमें थोड़ा शहद मिलाएं और एड़ियों पर लगाएं। यह पैक त्वचा को हाइड्रेट करता है और दरारों को भरने में मदद करता है।

वैसलीन और नींबू का उपाय

थोड़ी वैसलीन में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाएं और फटी एड़ियों पर लगाएं। यह नेचुरल हीलिंग बाम की तरह काम करता है और त्वचा को स्मूद बनाता है।

दूध और शहद का फुट सोक

दूध और शहद दोनों में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं। इन्हें मिलाकर गुनगुने पानी में पैर 15 मिनट तक भिगोएं। इससे स्किन सॉफ्ट और चमकदार बनेगी।

एलोवेरा जेल लगाएं

एलोवेरा में एंटी बैक्टीरियल और हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। रात को पैर धोकर एलोवेरा जेल लगाएं और मोजे पहन लें। कुछ ही दिनों में फर्क दिखेगा।

एप्सम सॉल्ट से करें स्क्रब

गुनगुने पानी में एप्सम सॉल्ट मिलाकर पैर भिगोने से डेड स्किन हटती है और एड़ियां साफ दिखती हैं। इसे हफ्ते में 2-3 बार करें।

इन आसान उपायों को अपनाकर खूबसूरत एड़ियां पा सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva