बॉलीवुड फिल्मों के इन 7 धांसू डायलॉग्स पर डालें एक नजर


By Priyam Kumari01, Apr 2025 06:00 PMjagran.com

बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग्स

बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। फिल्मों में कई सारे ऐसे धांसू डायलॉग्स होते हैं, जो लोगों को खूब पसंद आते हैं और वह सालों-साल लोगों को जुबान पर रहता है। आइए एक नजर डालते हैं बॉलीवुड फिल्मों के हिट डायलॉग्स पर।

कितने आदमी थे (शोले)

गब्बर सिंह का पॉपुलर डायलॉग 'कितने आदमी थे...' तो आपको याद ही होगा। यह डायलॉग धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म शोले का है, जो बहुत फेमस हुआ था।

मोगैम्बो खुश हुआ (मिस्टर इंडिया)

अगर आप भी डायलॉग्स के शौकीन हैं, तो जब भी आपको कोई पसंदीदा चीज मिली हो या अच्छी खबर होना पर फिल्म मिस्टर इंडिया का डायलॉग 'मोगैम्बो खुश हुआ' तो जरूर कहा होगा।

ये ढाई किलो का हाथ (दामिनी)

सनी देओल का फेमस डायलॉग 'ये ढाई किलो का हाथ जब किसी पे पड़ता है ना, तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है' दामिनी फिल्म का है। इस डायलॉग ने दर्शकों को दिल जीत लिया।

जा सिमरन जा (दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे)

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे का भी एक फेमस डायलॉग है, जो आज भी लोग बोलते हैं - 'जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी...'

पुष्पा, आई हेट टीयर्स (अमर प्रेम)

इस लिस्ट में राजेश खन्ना का फेमस डायलॉग 'पुष्पा, आई हेट टीयर्स' काफी हिट हुआ था। यह उनकी फिल्म अमर प्रेम का डायलॉग है।

नाम है शहंशाह (शहंशाह)

अमिताभ बच्चन ने भी अपने फिल्मों में कई हिट डायलॉग्स दिए हैं। उनमे से एक 'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं और नाम है शहंशाह' आज भी लोगों की जुबान पर है।

मैं झुकेगा नहीं साला (पुष्पा)

अब जब फेमस डायलॉग्स की बात हो रही है, तो पुष्पा फिल्म का सुपरहिट डायलॉग 'मैं झुकेगा नहीं साला...' हर किसी के दिल और दिमाग में बस गया है।

मनोरंजन जगत से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb