दुल्हन का लुक उसकी जिंदगी का सबसे खास लुक होता है। हर लड़की चाहती है कि उसकी शादी के दिन मेकअप परफेक्ट, ग्लोइंग और लॉन्ग-लास्टिंग लगे। इसके लिए मेकअप करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
ब्राइडल मेकअप से पहले स्किन क्लीनिंग, टोनिंग और हाइड्रेशन सबसे जरूरी है। साफ और मॉइश्चराइज्ड स्किन पर मेकअप स्मूद और ग्लोइंग दिखाई देता है।
शादी के दिन से पहले मेकअप ट्रायल करवाना जरूरी है, ताकि आप देख सकें कि कौन सा लुक, फाउंडेशन और शेड आपके चेहरे पर सबसे ज्यादा सूट करता है।
ब्राइडल मेकअप में वॉटरप्रूफ और लॉन्ग-लास्टिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। फाउंडेशन आपके स्किन टोन से सटीक मैच होना चाहिए। न ज्यादा सफेद, न ज्यादा डार्क हो।
प्राइमर मेकअप को सेट रखता है और पोर्स ब्लर करके बेस को स्मूद बनाता है। यह ब्राइडल मेकअप को ज्यादा देर तक टिकाऊ बनाता है।
पहले आई मेकअप करना सबसे अच्छा है, ताकि अगर शैडो गिर जाए तो बेस खराब न हो। इसके बाद बेस सेट करें लुक बिल्कुल परफेक्ट आएगा।
लिपस्टिक ऐसा रंग चुनें जो आपकी स्किन टोन और लहंगे के शेड से मैच करे। डबल कोटिंग + ब्लॉटिंग से लिपस्टिक पूरे दिन टिकी रहेगी।
मेकअप की लॉन्ग लाइफ के लिए कॉम्पैक्ट + सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। यह मेकअप को पूरे फंक्शन में नहीं पिघलने देता।
ब्राइडल मेकअप करते समय ये बातें जरूर ध्यान दें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva