दिन बना देंगी अहसास चन्ना की ये 7 बेस्ट सीरीज


By Akanksha Jain02, Oct 2024 12:01 PMjagran.com

फेमस एक्ट्रेस अहसास चन्ना

चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अहसास चन्ना ने कई फिल्मों में काम किया है। आज हम आपको उनकी बेस्ट सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं।

गर्ल्स हॉस्टल

2018 में आई वेब सीरीज गर्ल्स हॉस्टल में अहसास चन्ना ने ऋचा का किरदार निभाया था। इस सीरीज के तीन सीजन आए हैं।

हॉल्टल डेज

वेब सीरीज हॉल्टर डेज में अहसास चन्ना ने आकांक्षा का किरदार निभाया है। हॉस्टल डेज को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

कोटा फैक्ट्री

नेटफ्लिक्स की बेस्ट सीरीज कोटा फैक्ट्री में अहसास चन्ना ने शिवांगी का किरदार निभाया था। कोटा फैक्ट्री के भी तीन सीरीज स्ट्रीम हो गए हैं।

हाफ सीए

अगर आप शानदार सीरीज देखना चाहते हैं तो आप टीवीएफ की सीरीज हाफ सीए भी देख सकते हैं। इसे आप मिनी टीवी पर फ्री में देख सकते हैं।

मिस मैच्ड 2

अहसास चन्ना ने मिसमैच्ड 2 में विन्नी का किरदार निभाया था। मिस मैच्ड को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 

जुगाडिस्तान

 2022 में आई सीरीज जुगाडिस्तान में अहसास चन्ना ने आयशा रहमान का किरदार निभाया था। एक्ट्रेस के रोल को हर किसी ने बहुत पसंद किया था। 

द इंटर्न्स

इस लिस्ट में सीरीज द इंटर्न्स का नाम भी शामिल है। द इंटर्न्स के दो सीजन हैं, जिसमें एक्ट्रेस ने लिलि का किरदार निभाया था।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ