ये हैं 2024 के 7 बेस्ट पाकिस्तानी ड्रामा


By Akanksha Jain17, Sep 2024 08:00 PMjagran.com

बेस्ट पाकिस्तानी ड्रामा

भारत में भी पाकिस्तानी ड्रामा बहुत पसंद किए जा रहे हैं। आज हम आपको 2024 के बेस्ट पाकिस्तानी ड्रामा के बारे में बताने जा रहे हैं।

कभी मैं कभी तुम

हानिया आमिर और फहाद मुस्तफा का ड्रामा फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चा में चल रहा है। आप इस ड्रामा को यूट्यूब पर देख सकते हैं।

अभी

अगर आप पाकिस्तानी ड्रामा देखने के शौकीन हैं तो आप ड्रामा अभी को भी देखना न भूलें। 2024 का ये बेस्ट ड्रामा है।

बरजख

 फहाद खान और समन सईद का ड्रामा बरजख भी आप देख सकते हैं। इसे आप जी 5 पर भी आराम से देख सकते हैं। 

जान निसार

इस लिस्ट में पाकिस्तानी ड्रामा जान निसार का नाम भी शामिल है। इस ड्रामा में हिबा बुखारी और दानिश तैमूर ने मुख्य भूमिका निभाई है।

कफ्फरा

अली अंसारी और लाइबा खान का ड्रामा कफ्फरा भी काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है। आप भी इस ड्रामे को देख सकते हैं। 

रद्द

पाकिस्तानी ड्रामा रद्द में भी हिबा बुखारी ने शानदार काम किया है। सोशल मीडिया पर भी इस ड्रामे की बहुत तारीफ हो रही है।

वेरी फिल्मी

अगर आप कॉमेडी देखना पसंद करते हैं तो आप पाकिस्तानी ड्रामा वेरी फिल्मी को भी देख सकते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ