'बेताब से रंग तक', Amrita Singh की 7 शानदार फिल्में देखें


By Priyam Kumari01, Mar 2025 02:29 PMjagran.com

Amrita Singh की बेहतरीन फिल्में

80-90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करती थीं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस की फिल्म लिस्ट पर।

फिल्म बेताब

अमृता सिंह ने अपने करियर की शुरुआत साल 1983 में आई फिल्म बेताब से की। फिल्म में उनके साथ सनी देओल साथ काम करते नजर आएं।

फिल्म मर्द

साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म 'मर्द' एक एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन मनमोहन देसाई ने किया है। मूवी में अमिताभ बच्चन और अमृता सिंह मुख्य रोल में हैं।

फिल्म चमेली की शादी

1986 में आई 'चमेली की शादी' कॉमेडी फिल्म है, जो बासु चटर्जी द्वारा निर्देशित है। फिल्म में अमृता सिंह ने अनिल कपूर के साथ नजर आईं।

फिल्म जादूगर

अमृता सिंह की फिल्म 'जादूगर' साल 1989 में रिलीज हुई थीं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जयाप्रदा, प्रकाश मेहरा, अमरीश पुरी और आदित्य पंचोली जैसे बड़े कलाकार दिखाई दिएं।

फिल्म तूफान

'तूफान' केतन देसाई द्वारा निर्देशित 1989 की एक हिंदी फिल्म है। इस फिल्मों को दर्शकों द्वारा ढेर सारा प्यार मिला था।

फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन

साल 1992 में आई फिल्म 'राजू बन गया जेंटलमैन' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसमें शाह रुख खान, अमृता सिंह, नाना पाटेकर और जूही चावला अभिनीत हैं।

फिल्म रंग

अमृता सिंह की फिल्म 'रंग' रोमांस और ड्रामा से भरपूर है। यह फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई थीं। फिल्म में जितेन्द्र व आयशा जुल्का जैसे बड़े-बड़े किरदार नजर आएं।

बॉलीवुड और मनोरंजन जगत से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram & IMDb