चावल का पानी बालों के लिए रामबाण माना जाता है। दरअसल, इसमें अमीनो एसिड विटामिन बी सी ई और एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे तत्व पाए जाते हैं। आइए जानते हैं कि झड़ते बालों को रोकने के लिए चावल का पानी किन 6 तरीकों से लगा सकते हैं।
2 कप पानी में आधा कप चावल 30 मिनट तक भिगोएं और छान लें। अब बालों में शैंपू करें उसके बाद चावल के पानी से बाल धोएं। 5 मिनट बाल नॉर्मल पानी से बाल धो लें। ऐसा करने से बाल कम झड़ेंगे।
2 कप चावल के पानी में 1 कप नारियल तेल मिलाएं फिर उसे हल्का गर्म कर लें। अब इसे बालों और स्कैल्प पर लगाएं। एक घंटे बाद शैम्पू से बाल धोएं।
झड़ते बालों से निजात पाने के लिए चावल के पानी और एलोवेरा का हेयर मास्क तैयार करें। इसके लिए 2 कप चावल के पानी में 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं फिर बालों में लगाएं। इस मास्क को 30 मिनट बाद धो लें।
बालों को झड़ने से रोकने के लिए चावल के पानी का इस्तेमा स्प्रे के तौर पर भी किया जा सकता है। चावल का पानी 24 घंटे तक कमरे के तापमान पर रखें फिर स्प्रे बोतल में भरकर बालों में लगाएं।
चावल और मेथी का हेयर पैक बनाने के लिए रात में 2 चम्मच मेथी दाना भिगोएं। फिर 2 कप चावल भिगोएं। फिर सुबह मेथी दाना पीसकर उसमें चावल का पानी मिलाएं और बालों में लगाएं। 30 मिनट बाल साफ पानी से बालों को धो लें।
बालों को मजबूत बनाने के लिए चावल और गुलाब का पानी फायदेमंद होता है। 2 कप चावल के पानी में 2 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। अब इस पानी से अपने बालों को धो लें।
इन तरीकों से बाल में चावल का पानी इस्तेमाल करने से बाल झड़ना कम हो जाएंगे। लेकिन किसी भी तरीके का उपयोग हफ्ते में 2 बार से ज्यादा न करें।
फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik