घर पर तुरंत डार्क सर्कल्‍स कैसे हटाएं?


By Ashish Mishra30, Jan 2024 04:22 PMjagran.com

डार्क सर्कल्‍स की समस्‍या

आज के समय में अक्सर लोगों में डार्क सर्कल्‍स की समस्या देखी जा सकती है। आइए जानते हैं कि डार्क सर्कल को कैसे दूर कर सकते हैं?

ज्यादा समय तक धूप में रहना

कई बार लोग ज्यादा देर तक धूप में बैठ जाते हैं या किसी काम से धूप में ही रहते हैं। ऐसे लोगों में डार्क सर्कल होने की समस्या ज्यादा रहती है।

आलू के रस का उपयोग

डार्क सर्कल्स को हटाने में आलू का रस काफी मददगार हो सकता है। इसके रस को रूई की सहायता से आंख के नीचे 10-15 मिनट तक लगाएं रखें। इसके बाद इसे धो लें। इसे डार्क सर्कल दूर होने लगता है।

हल्दी और दूध का पेस्ट

डार्क सर्कल्‍स को दूर करने में हल्दी और दूध का पेस्ट काफी फायदेमंद हो सकता है। इस पेस्ट को डार्क सर्कल्स वाली जगह पर लगाने से कालापन दूर होने लगता है।

टमाटर का रस

इसे कम करने में टमाटर का रस काफी मददगार हो सकता है। इस रस को 10-15 मिनट तक लगाने से डार्क सर्कल दूर होने लगता है।

गुलाब जल का उपयोग

डार्क सर्कल्‍स होने पर चेहरे भद्दा दिखने लगता है। इसे दूर करने के लिए गुलाब जल के साथ खीरे का रस मिलाकर लगा सकते हैं। इससे डार्क सर्कल्स की समस्या कम होने लगती है।

बादाम का तेल

यह तेल स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे डार्क सर्कल्स वाली जगह पर लगाने से आराम मिलता है और स्किन पर नमी बनी रहती है।

कच्चा दूध

यह डार्क सर्कल्स को दूर करने में काफी मदद कर सकता है। इसे आंख के नीचे डार्क एरिया पर लगाने से सर्कल्स कम होने लगता है।

पढ़ते रहें

इन टिप्‍स से डार्क सर्कल्‍स को कम करें। लाइफस्‍टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ