March में ये 6 धमाकेदार साउथ इंडियन फिल्में होंगी रिलीज


By Akshara Verma03, Mar 2025 01:15 PMjagran.com

6 धमाकेदार साउथ फिल्में

मार्च का महीना साउथ इंडियन सिनेमा के फैंस के लिए बहुत ही खास होने वाला हैं क्योकि इस महीने कई ऐसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जो साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचाने वाली हैं। जी हां, जानिए वह 7 धमाकेदार फिल्मों के बारे में।

'Yamakaathaghi Movie'

Peppin George Jayaseelan की यह फिल्म 7 मार्च को सभी थिएटर पर रिलीज होने वाली है। यह एक रहस्य और सस्पेंस से भरी एक डरावनी फिल्म है।

'Vadakkan Movie'

किशोर और श्रुति मेनन की यह मलयालम अलौकिक थ्रिलर फिल्म 7 मार्च को बड़े पर्दा पर रिलीज होने वाली है।

'Court - State Vs. A Nobody Movie'

राम जगदीश की यह कोर्ट रूम फिल्म जल्द ही 14 मार्च को साउथ सिनेमा लवर्स के लिए सिनेमा घरों में आ रही है।

'Veera Dheera Sooran Part 2 Movie'

यह फिल्म एक्शन और कॉमेडी से भरपूर है। लोगों ने फिल्म के पहले पार्ट को बेहद पसंद किया। अब 27 मार्च को यह फिल्म अपने दूसरे पार्ट के साथ वापस लौटकर आने वाली है।

'L2 Empuraan Yamakaathaghi Movie'

पृथ्वीराज सुकुमारन की यह फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरी है। 27 मार्च को यह फिल्म एक नई कहानी के साथ रिलीज होने वाली है।

'Hari Hari Veera Mallu Movie'

तेलुगु की यह ऐतिहासिक एक्शन और एडवेंचर फिल्म में बॉबी देओल और निधि अग्रवाल भी दिखाई देंगे। यह फिल्म 28 मार्च को पर्दा पर रिलीज होने वाली है।

बॉलीवुड से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Imdb