सूट में पतला और लंबा कैसे दिखें?


By Priyam Kumari28, Feb 2025 02:00 PMjagran.com

महिलाओं के लिए फैशन ट्रिक्स

ट्रेडिशनल लुक में हम सभी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं। ज्यादातर महिलाएं आरामदायक महसूस करने के लिए कुर्ती और सूट को पहनना पसंद करती हैं।

सूट में पतला-लंबा दिखने के लिए टिप्स

आजकल मार्केट में रेडीमेड सूट के कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। वहीं, महिलाएं सूट में पतला और लंबा दिखने की चाह रखती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कुछ फैशन टिप्स के बारे में, जिनकी मदद से आप सूट में खूबसूरत नजर आएंगी।

सही दुपट्टा ड्रेपिंग

अगर आप सूट में पतला और लंबा दिखना चाहती हैं, तो दुपट्टे को दोनों साइड कैरी न करें। वहीं, आप दुपट्टे का एक साइट रखकर अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं।

वी नेक वाले सूट चुनें

शादी में खूबसूरत दिखने के लिए राउंड नेक की जगह वी नेक वाले सूट पहनें। इस तरह की सूट आपको पतला और लंबा दिखने में मदद करेंगे।

झुमका कैरी करें

अक्सर महिलाएं सूट के साथ हैवी ज्वेलरी कैरी कर लेती हैं, जिसकी वजह से वह लंबी नहीं दिख पाती हैं। अगर आप सूट वियर कर रही हैं, तो लुक को सिंपल रखते हुए छोटे झुमके कैरी करें।

3/4 स्लीव बाजू करें ट्राई

सूट में लंबा दिखने के लिए फुल स्लीव बाजू के बजाय 3/4 स्लीव की बाजू सिलवाएं। इससे आपके शोल्डर और नेक अच्छे से निखरकर दिखाई देंगे।

प्लेन सूट पर ध्यान दें

अगर आप सूट में स्टाइलिश और क्लासी दिखना चाहती हैं, तो प्लेन सूट पर ज्यादा ध्यान दें। इस तरह सिंपल सूट लुक को पतला और लंबा दिखने में मदद करते हैं।

ट्रांसपेरेंट हील्स पहनें

सूट के साथ ट्रांसपेरेंट हील्स कैरी करें, जिससे आप लंबा दिखाई देंगी। साथ ही, खूबसूरत नजर भी आएंगी।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram