खूबसूरत आंखें किसी की भी सुंदरता में चार चांद लगा देती हैं। वहीं, अगर आपकी आइब्रोज काली और घनी हों, तो इससे आंखों की खूबसूरती और बढ़ जाती है।
काली-घनी आइब्रो पाने का चाहत हर किसी को होती है। अगर आप चाहती हैं खूबसूरत और नेचुरल आइब्रो, तो ये आसान घरेलू उपाय ट्राई करें।
आइब्रो को घना बनाने के लिए रोजाना नारियल तेल से हल्की मालिश करने से बालों की ग्रोथ तेज होती है और आइब्रो घनी होती हैं।
एलोवेरा जेल आइब्रो के लिए एक नेचुरल घरेलू उपाय है। यह जड़ों को मजबूत कर झड़ने से रोकता है और आइब्रो को घना बनाता है।
आइब्रो के लिए सबसे असरदार तेल अरंडी का तेल लगाएं। इसके नियमित इस्तेमाल से बाल मोटे और मजबूत होते हैं।
दूध में मौजूद प्रोटीन बालों की जड़ों को पोषण देता है और बालों की ग्रोथ बढ़ाता है। इसलिए इसे रोजाना इस्तेमाल करें।
आइब्रो काली और घनी पाने के लिए अंडे का सफेद हिस्से को अप्लाई करें। इसमें प्रोटीन और बायोटिन होता है, जो आइब्रो को मोटा और हेल्दी बनाता है।
सल्फर से भरपूर प्याज का रस आइब्रो की जड़ों को मजबूत करता है और बाल तेजी से बढ़ाता है।
इन टिप्स की मदद से घनी और काली आइब्रो पाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva