फिल्म ‘Chhaava’ सिनेमा इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। यह फिल्म न केवल कहानी के साथ-साथ काम करने वाले सेलेब्स की बेहतरीन एक्टिंग को लेकर चर्चा में है। आइए जानते हैं उन 6 सेलेब्स के बारे में जिन्होंने इस फिल्म में धमाल मचाया।
विक्की कौशल का किरदार फिल्म में बिल्कुल अलग और चुनौतीपूर्ण था। फिल्म में एक्टर ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। उनका किरदार बेहद प्रभावशाली था, जिसने लोगों को फिल्म की तरफ अट्रैक्ट किया।
अक्षय खन्ना ने ‘Chhaava’ में औरंगजेब का दिलचस्प किरदार निभाया। फिल्म में उनकी एक्टिंग ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है।
रश्मिका मंदाना ने अपने फिल्मी करीयर में कई बेहतरीन फिल्में करी है, परंतु इस फिल्म में अभिनेत्री नें येसुबाई भोंसले महारानी की एक्टिंग करके सभी का दिल जीत लिया। उनकी एक्टिंग नें फिल्म में एक नई जान डाली है, जिससे लोगों को देखने में मजा आ रहा है।
दिव्या दत्ता ने 'Chhaava' में एक पारंपरिक और सशक्त महिला का किरदार निभाया। उन्होंने इस किरदार में अपनी अलग पहचान बनाई, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।
बॉलीवुड इंडस्ट्रि की जानेमानी अभिनेत्री डायना पेंटी ने इस फिल्म के जरिए लाखों लोगों का दिल जीता। एक्ट्रेस की एक्टिंग देखकर यह साबित होता हैं कि वह भविष्य के बड़े सितारो में से एक हो सकती हैं।
आशुतोष राणा की स्पेशल अपीयरेंस ने फिल्म में एक नई चमक डाली है। एक्टर ने अपने किरदार को बड़े शानदार तरीके से निभाया और फिल्म के हर सीन में अपनी छाप छोड़ी। उनकी आर्ट को देखकर लोग हैरान रह गए।
फिल्म ‘Chhaava’ में इन सेलेब्स ने अपने बेहतरीन काम करने के अंदाज से दर्शकों का दिल जीता। बॉलीवुड से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram