Birthday Special: Rani Mukerji की 6 टॉप फिल्में


By Akshara Verma21, Mar 2025 11:30 AMjagran.com

बेहतरीन एक्टर्स Rani Mukerji

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्टर्स Rani Mukerji के जन्मदिन पर हन आपको उन्की बेस्ट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैमें से एक हैं, जिन्हें आप आपनी फैमिली के साथ बैठकर मनोरंजन के लिए देख सकते हैं। आइए जानते हैं एक्ट्रेस की बेस्ट 6 फिल्मों के बारे में।

‘Mardaani 2 Movie’

साल 2019 में आई यह फिल्म एक्ट्रेस Rani Mukerji की बेस्ट फिल्मों में से एक है एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म में एक्ट्रेस के साथ आंचल साहू और विशाल जेठवा ने काम किया था। आप फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

‘Hichki Movie’

कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर फिल्म में एक्ट्रेस ने जबरदस्त एक्टिंग से लोगों को अट्रैक्ट किया। साथ ही, फिल्म की सहायता से एक ऐसी बीमारी के बारे में बताया, जो लोगों को नहीं पता थी।

‘Mardaani Movie’

रानी मुखर्जी की यह बेस्ट एक्शन और थ्रिलर फिल्मों में से एक है। 2014 में आई फिल्म में एक्ट्रेस ने एक सीनियर इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई है।

‘No One Killed Jessica Movie’

एक्ट्रेस ने 2011 में आई फिल्म में एक इन्वेस्टिगेशन जर्नलिस्ट की भूमिका निभाई थी। फिल्म को IMDb पर 10 में से करीब 7.8 रेटिंग हासिल हुई। यह फिल्म Netflix पर मौजूद है।

‘Kabhi Alvida Na Kehna Movie’

रोमांस और ड्रामे से भरपूर यह एक फैमिली फिल्म हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन और प्रीति जिंटा ने जबरदस्त एक्टिंग की। आप फिल्म को Netflix पर देख सकते हैं।

‘Bunty Aur Babli Movie’

2005 में आई यह फिल्म एक्ट्रेस की बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। फिल्म में असली कॉमेडी को दिखाया गया है, जिसे देख लोगों की हसी नहीं रुकती। साथ ही, फिल्म को IMDb पर भी 7 रेटिंग हासिल हुई है।

बॉलीवुड से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Imdb