50 प्लस महिलाएं Sonali Bendre के फैशन टिप्स करें फॉलो


By Priyam Kumari25, Jul 2025 10:48 AMjagran.com

बॉलीवुड एक्ट्रेस Sonali Bendre

90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे अपनी दिलकश अदाओं से सबका दिल जीत लेती हैं। आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

Sonali Bendre का ग्लैमर

सोनाली बेंद्रे 50 की उम्र में भी स्टाइलिश और ग्लैमरस लगती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं।

50+ महिलाओं के लिए टिप्स

50 प्लस महिलाएं किसी मौके पर खास दिखना चाहती हैं, तो सोनाली की इन ड्रेसेज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

शिमर साड़ी

सोनाली बेंद्रे ब्लू कलर की शिमर साड़ी में शानदार लग रही हैं। इस तरह की साड़ी 50 प्लस महिलाओं पर खूब जचेंगी।

शरारा सूट

50 की उम्र में ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की तरह शरारा सूट कैरी करें। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स पहनें।

शॉर्ट ड्रेस

सोनाली स्टाइलिश शॉर्ट ड्रेस में सेसी दिखाई दे रही हैं। इसके साथ हाई हील्स कैरी करके आप हॉट नजर आएंगी।

डाउन शोल्डर ड्रेस

ऑफिस गोइंग वुमन सोनाली जैसी डाउन शोल्डर ड्रेस पहनकर तारीफें बटोरी सकती हैं। इसके साथ हाई हील्स कैरी करें।

अनारकली सूट

अगर आप 50 की उम्र में भी सादगी से सबका दिल जीतना चाहती हैं, तो अनारकली सूट के साथ डायमंड नेकलेस कैरी करें।

सोनाली की इन ड्रेसेज से आप भी आइडिया लें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@iamsonalibendre)