ज्योतिष शास्त्र की गणनाओं के मुताबिक, मार्च का महीना बहुत खास होने वाला है, इस महीने में कई ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा।
मार्च महीने में ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध ग्रह मीन राशि में प्रवेश करेंगे, वहीं धन के स्वामी शुक्र देव कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे।
वहीं इस महीने में सूर्य देव और मंगल देव भी राशि परिवर्तन कर रहे हैं, सूर्य देव 14 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करेंगे और 15 मार्च को मंगल देव कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे।
मार्च महीने में इन ग्रहों के राशि परिवर्तन करने से कुछ राशियों को विशेष लाभ होगा, इनको धन संबंधी लाभ होंगे और कार्यों में सफलता मिलेगी। इन राशियों की चर्चा करेंगे।
मेष राशि के लोगों के लिए यह समय बहुत शुभ रहने वाला है, इस दौरान विद्यार्थियों को विशेष लाभ मिलेंगे और काफी दिनों से रुके हुए कार्यों में सफलता मिलेगी। वहीं नौकरीपेशा और बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए यह समय बहुत शुभ रहने वाला है।
मार्च का महीना कर्क राशि के लोगों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है, इस दौरान बिजनेस के क्षेत्र में लाभ होगा और धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। वहीं वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी।
कन्या राशि के लोगों के लिए यह समय बहुत शुभ रहने वाला है, इस समय में मान-सम्मान में वृद्धि होगी और धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं।
मार्च का महीना मकर राशि के लोगों के लिए शुभ रहने वाला है। इस दौरान करियर में उन्नति के योग बन रहे हैं और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं में भी लाभ मिलेगा। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।
मार्च महीने में बहुत से ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे हैं, जिसका असर कुछ राशियों पर सकारात्मक रूप से पड़ने वाला है। ज्योतिष से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM