शनि देव के न्याय का देवता और कर्म फलदाना कहा जाता है। वर्तमान में शनि देव कुंभ राशि में विराजमान हैं। आइए जानते हैं कि किन राशि के जातकों को साढ़े साती का सामना करना पड़ेगा?
ज्योतिष के अनुसार, शनि के राशि परिवर्तन से आने वाले 5 साल तक कई राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
शनि देव के राशि परिवर्तन से कुंभ राशि के जातकों को साढ़े साती का सामना करना पड़ेगा। इन जातकों को 03 जून 2027 को साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी।
इस राशि के जातकों को आने वाले 5 साल तक साढ़े साती का सामना करना पड़ेगा। इन जातकों को साढ़े साती से 08 अगस्त 2029 को छुटकारा मिलेगा।
शनि की साढ़े साती के चलते मेष राशि के जातकों परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इन जातकों को 1 मई 2032 को साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी।
इन जातकों पर 03 जून 2027 को साढ़े साती शुरू होगी। वहीं, इन जातकों को 13 जुलाई 2034 को साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी।
इस राशि के जातकों पर 8 अगस्त 2029 को साढ़े साती शुरू होगी और 27 अगस्त 2036 को छुटकारा मिल जाएगा।
शनि की साढ़े साती के समय शनिवार को तामसिक भोजन करने से बचें। इसके साथ ही बेवजह कुत्तों को परेशान न करें।
कुंडली में ग्रहों के प्रभाव से होने वाले दोष के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ