मानसून में चिपचिपी त्वचा को कहें Bye-Bye, आजमाएं ये 5 टिप्स


By Priyam Kumari15, Jul 2025 02:00 PMjagran.com

मानसून स्किन केयर टिप्स

मानसून का महीना अपने साथ कई सारी परेशानियां लेकर आता है। इस दौरान सेहत के साथ-साथ त्वचा का भी खास ख्याल रखना पड़ता है।

मानसून में स्किन क्यों होती है चिपचिपी?

नमी बढ़ने से स्किन का ऑयल बैलेंस बिगड़ जाता है, जिससे चेहरा ऑयली और चिपचिपा लगने लगता है। ऐसे में खास देखभाल जरूरी हो जाती है।

ऑयल-फ्री लुक के लिए टिप्स

अगर आप भी चिपचिपी त्वचा से परेशान हैं? तो इन 5 सही स्किनकेयर रूटीन अपनाकर स्किन को फ्रेश और मैट रख सकते हैं।

दिन में दो बार करें फेस क्लीनिंग

पसीने और धूल से स्किन जल्दी गंदी हो जाती है। हल्के जेल बेस्ड फेसवॉश से सुबह-शाम चेहरा धोएं।

ऑयल-फ्री मॉइश्चराइजर

चेहरे को हाइड्रेट करना जरूरी है, लेकिन हैवी क्रीम न लगाएं। लाइटवेट, नॉन-कॉमेडोजेनिक मॉइश्चराइजर यूज करें।

स्क्रब जरूरी

स्किन पर जमी डेड स्किन और ऑयल को हटाने के लिए माइल्ड स्क्रब का यूज करें। इससे चेहरा साफ और सॉफ्ट दिखेगा।

सनस्क्रीन लगाना न भूलें

मानसून में भी UV रेज से बचाव जरूरी है। ऑयल-फ्री, मैट फिनिश वाला सनस्क्रीन इस्तेमाल करें, जो पसीने में बह न जाए।

टोनर का यूज

स्किन को बैलेंस करने और पोर्स को टाइट करने के लिए टोनर का इस्तेमाल जरूर करें। ग्रीन टी या रोज वॉटर बढ़िया ऑप्शन हैं।

इन आसान टिप्स से ऑयल-फ्री स्किन पाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva