मानसून का महीना अपने साथ कई सारी परेशानियां लेकर आता है। इस दौरान सेहत के साथ-साथ त्वचा का भी खास ख्याल रखना पड़ता है।
नमी बढ़ने से स्किन का ऑयल बैलेंस बिगड़ जाता है, जिससे चेहरा ऑयली और चिपचिपा लगने लगता है। ऐसे में खास देखभाल जरूरी हो जाती है।
अगर आप भी चिपचिपी त्वचा से परेशान हैं? तो इन 5 सही स्किनकेयर रूटीन अपनाकर स्किन को फ्रेश और मैट रख सकते हैं।
पसीने और धूल से स्किन जल्दी गंदी हो जाती है। हल्के जेल बेस्ड फेसवॉश से सुबह-शाम चेहरा धोएं।
चेहरे को हाइड्रेट करना जरूरी है, लेकिन हैवी क्रीम न लगाएं। लाइटवेट, नॉन-कॉमेडोजेनिक मॉइश्चराइजर यूज करें।
स्किन पर जमी डेड स्किन और ऑयल को हटाने के लिए माइल्ड स्क्रब का यूज करें। इससे चेहरा साफ और सॉफ्ट दिखेगा।
मानसून में भी UV रेज से बचाव जरूरी है। ऑयल-फ्री, मैट फिनिश वाला सनस्क्रीन इस्तेमाल करें, जो पसीने में बह न जाए।
स्किन को बैलेंस करने और पोर्स को टाइट करने के लिए टोनर का इस्तेमाल जरूर करें। ग्रीन टी या रोज वॉटर बढ़िया ऑप्शन हैं।
इन आसान टिप्स से ऑयल-फ्री स्किन पाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva