आईब्रो हमारे फेस का लुक पूरी तरह से बदल सकती हैं। अगर आपकी आईब्रो की शेप एकदम सही हो तो इससे आपके चेहरे के फीचर्स अधिक शार्प नजर आते हैं।
हालांकि, थ्रेडिंग करवाने में काफी डर भी लगता है और जब भी लड़कियां पहली बार थ्रेडिंग कराने पार्लर जाती हैं, तो उनके मन में कई सवाल होते हैं, जैसे कि थ्रेडिंग में काफी दर्द होगा। ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिनको ट्राई करके आप अपने पहले एक्सपीरिएंस को खूबसूरत बना सकती हैं।
अगर आप पहली बार थ्रेडिंग करवाने जा रही हैं, तो पहले अपना चेहरा धो लें ताकि त्वचा पर गंदगी न हो। आप डेड स्किन को हटाने के लिए हल्के स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रखें कि स्क्रब करने के तुरंत बाद थ्रेडिंग न करवाएं क्योंकि स्क्रब के बाद स्किन काफी सॉफ्ट होती है।
थ्रेडिंग से पहले आईब्रो के आस-पास की त्वचा पर बर्फ रगड़ें। यह त्वचा को सुन्न कर देगा और दर्द का अहसास भी कम होगा। वहीं, सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को डॉक्टर द्वारा सुझाई गई पेन रिलीफ क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आप पहली बार थ्रेडिंग कराने जा रही हैं, तो सही ब्यूटीशियन का चुनाव करें। ध्यान रखें कि ब्यूटीशियन अनुभवी हो, ताकि थ्रेडिंग जल्दी और सही तरीके से हो।
पहली बार थ्रेडिंग के लिए अपनी ब्यूटीशियन बताएं कि किस प्रकार की आईब्रो की शेप चाहती हैं। पहली बार आइब्रो करवाते समय प्राकृतिक लुक चुनें। अगर आप ज्यादा एक्सपेरिमेंट करवाती हैं, तो इससे आपका लुक बिगड़ भी सकता है।
बता दें कि थ्रेडिंग हमेशा दिन के अंत में करवाना बेहतर होता है क्योंकि इसके बाद आप त्वचा को आराम दे सकती हैं। दरअसल, लोगों को कई बार थोड़ा जलन और दर्द महसूस हो सकता है।
अगर आप पहली बार थ्रेडिंग कराने जा रही हैं, तो हो सकता है कि आपको हल्की जलन हो। इसे कम करने के लिए गुलाब जल या मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। वहीं, सूजन कम करने के लिए बर्फ का उपयोग करें।
ऐसी ही अधिक ब्यूटी टिप्स के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva